आदर्श कुमार मिश्रा
प्रयागराज।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 8 जून से प्रदेश की सभी जिला अदालतों और अपने अधीन कार्यरत अधिकरणों को पूरी तरह से खोलने का निर्देश दिया है।
पहले आदेश सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन की अदालतें कों पूरी तरह से खोलने का था।
नई गाइड लाइन में उन अदालतों को भी छूट दी गई है जो कंटेनमेंट जोन में स्थित हैं।
आठ जून से सभी जिला अदालतों पर लागू होगी नई गाइडलाइन,
अधीन कार्यरत अधिकरणों व न्यायिक संस्थाओं के लिए भी जारी हुई नई गाइडलाइन,
हाईकोर्ट ने नई गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का दिया निर्देश,
एक कोर्ट रूम में सिर्फ चार कुर्सिंयां रखी जाएंगी,
एक समय में चार से अधिक अधिवक्ता कोर्ट रूम में नहीं होंगे,
सिर्फ वही वकील और वादकारी कोर्ट आएं जिनका मुकदमा लगा है,
मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग तय गाइड लाइन के मुताबिक करना होगा,
इस संबंध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भी मदद लेने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश,
कर्मचारी और पीठासीन अधिकारी भी न्यायिक कार्य समाप्त होते ही न्यायालय परिसर छोड़ देंगे,
जिला अदालतों की एक या दो ई कोर्ट में जिस्ती मीट सॉफ्ट वेयर लैन वर्जन से मुकदमों की सुनवाई का निर्देश,
रिमांड और अंडर ट्रायल कैदियों से संबंधित सभी कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही करने होंगे,
कंप्यूटर सेक्शन को वकीलों की मदद करने का दिया निर्देश,
कंटेनमेंट जोन की जिला अदालतों को बंद रखने का निर्देश,
कंटेनमेंट जोन से बाहर आने पर उन पर भी मौजूदा आदेश लागू हो जाएगा, संबंधित जिला अधिकारी प्रतिदिन सीएमओ के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे,
जिला प्रशासन और सीएमओ को लगता है कि अदालत एक निश्चित समय के लिए बंद की जानी चाहिए,
तो उनकी रिपोर्ट पर वहां अदालत बंद कर दी जाएगी,
वकीलों के साथ ही न्यायिक अधिकारियों को भी कोट और गाउन न पहनने से छूट,
अदालत में उपस्थित होते समय पुरुष अधिवक्ता सफेद शर्ट और हल्के रंग की पैंट पहनेंगे,
महिला अधिवक्ता सादा हलके रंग का वस्त्र पहनेंगी,
पूर्व में जारी अन्य गाइड का भी पालन करना होगा,
रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की अधिसूचना।
◆
प्रयागराज।
हाईकोर्ट में निजी सेवा संवर्ग के 3 अधिकारी पदोन्नत,
निजी सेवा संवर्ग के के सी सिंह सहायक निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी दो के पद से उप निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी तीन के पद पर हुए प्रोन्नत,
विवेक कुमार श्रीवास्तव निजी सचिव श्रेणी एक के पद से सहायक निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी दो के पद पर प्रोन्नत,
अनुराग सिंह अपर निजी सचिव के पद से निजी सचिव श्रेणी एक के पद पर पदोन्नत,
रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की अधिसूचना।
◆
प्रयागराज।
हाईकोर्ट ने गलत भुगतान की वापसी नोटिस पर लगाई रोक,
कोर्ट ने विभाग को याची की आपत्ति तय करने का दिया निर्देश,
डायट मऊ के रिटायर्ड कर्मचारी से गलती से ग्रेच्यूटी का हो गया था अधिक भुगतान,
कोर्ट ने 39 लाख 63 हजार रुपये की वापसी नोटिस पर लगाई रोक, लगा दी कोर्ट ने कर्मचारी को विभागीय नोटिस का दस दिन में जवाब देने का दिया निर्देश,
कोर्ट ने विभागीय अधिकारी को तीन माह में निर्णय लेने का दिया निर्देश,
सेवानिवृत कर्मी भारत प्रसाद यादव की याचिका पर दिया आदेश,
जस्टिस प्रकाश पाडिया की एकल पीठ ने दिया आदेश।
◆
प्रयागराज।
आठ जून से हाईकोर्ट में खुली अदालत में होगी सुनवाई,
हाईकोर्ट में दाखिले के पहले दिन व्यवस्था की खुली पोल,
पहले दिन ही न्यायालय प्रशासन की व्यवस्था चरमराई,
दाखिला काउन्टर कम होने के कारण फिज़िकल सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों की उड़ी धज्जियां,
वकीलों मुन्शियों की दाखिला काउंटर पर लाइन लग गयी।