सीएम खट्टर : दिल्ली की सीमाएं सील करने का समर्थन सीएम खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सीमाएं सील करने के दिल्ली सरकार के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हालांकि हरियाणा सरकार ने चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद दिल्ली से लोगों के आने-जाने की इजाजत दे दी थी। इस मुद्दे पर सीएम खट्टर ने कहा कि इस फैसले का सम्मान करना चाहिए कि क्योंकि दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सख्ती की जरूरत है।

सीएम खट्टर ने मंगलवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश दिए हैं कि सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को खोला जाना चाहिए। हमने भी इन्हें खोलने का फैसला किया है। मगर बाद में दिल्ली ने कहा कि फिलहाल सीमाएं नहीं खोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं पहले से बंद थीं, लेकिन जब दिल्ली सरकार ने कहा कि इन्हें अभी नहीं खोलना चाहिए, हमें लगा कि जो वे कह रहे हैं उसका सम्मान किया जाना चाहिए। दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सख्ती होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दिल्ली सरकार से बात करेंगे, क्योंकि अंतरराज्यीय मुद्दों पर सहमति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के साथ हमारी सीमाएं खुली हैं और कोई परेशानी नहीं है। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के अगले चरण के लिए रविवार को नए दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें दिल्ली और अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं को खोल दिया गया था। इससे पहले हरियाणा ने दिल्ली से लगती सीमा को यह कहते हुए सील कर दिया था कि राजधानी दिल्ली से लगते जिलों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

अरविंद केजरीवाल अगवाई वाली दिल्ली सरकार ने सोमवार को आदेश दिया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक हफ्ते के लिए दिल्ली की सीमाओं को सील किया जा रहा है। हरियाणा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के सवाल पर खट्टर ने कहा कि राज्य की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है और अधिकतर मामले पिछले 10 दिन में आए हैं। उन्होंने बताया कि 21 लोगों की मौत हुई है जिनमें से अधिकतर पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। 

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 296 नए मामले आने के बाद राज्य में स्थिति अब चिंताजनक और विस्फोटक रूप लेने लगी है और कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2652 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 23 लोगों की मौत हो चुकी है और 1069 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़कर 1560 तक पहुंच गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य के इस समय सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरुग्राम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुग्राम से मंगलवार को कारोना के 160 नए मामले आए। इनके अलावा रोहतक में 45, फरीदाबाद 26, सोनीपत 21, पलवल नौ, अम्बाला सात, भिवानी छह, फतेहाबाद पांच, करनाल और सिरसा चार-चार, जींद तीन, झज्जर और पानीपत दो-दो तथा नारनौल और कुरुक्षेत्र में एक-एक मामला आया। राज्य में अब तक 71866 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 43756 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 28110 निगरानी में हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *