अलीगढ़ में पुलिस पर किया पथराव, लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद करने के निर्देश देने पर हुई ये घटना

अलीगढ़। देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस पर जबरदस्त पथराव किय गया है। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। उसके सिर में चोट लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ की शहर कोतवाली स्थित भुजपुरा में प्रशासन द्वारा सुबह 6 से 10 बजे तक बाजार खुलने की छूट दी गई है. समय पूरा होने पर पुलिसकर्मियों ने सब्जी व अन्य दुकानदारों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहते हुए दुकानें बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान स्थानीय ठेली वाले पुलिस पर हमलावर हो गए। इसके बाद मामला देखते – देखते इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और नगर निगम कर्मचारियों की टीम भी एकत्रित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *