Bueauro,
पी डब्लू डी वारियर ने अपने नाम कर लिया चौथे पी डब्लू डी टेनिस कप का खिताब
चौथे पी डब्लू डी टेनिस कप का खिताब पी डब्लू डी वारियर ने पी डब्लू डी चैंपियन को कप्तान राकेश श्रीवास्तव उर्फ राका के नेतृत्व में करारी शिकस्त लखनऊ के चौंक स्टेडियम में।देते हुए अपने नाम कर लिया है। हाल ही में लखनऊ के चौंक स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान पीडब्ल्यूडी चैंपियन को करारी शिकस्त देते हुए पीडब्लूडी वॉरियर की टीम ने फाइनल में।निर्धारित 16 ओवरों में 141 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।जिसमें विवेक सोनी 19 रन,राकेश श्रीवास्तव 15 रन एवं सुजल 26 रन वा राजेश सिंह ने 16 रनों की महत्पूर्ण पारी खेली। जिसके जवाब में उतरी पीडब्ल्यूडी चैंपियन टीम द्वारा निर्धारित 16 ओवरों में 121रन ही बना पाई।पीडब्ल्यूडी वारियर के हरफन मोला खिलाड़ी राजेश सिंह को अपने आल राउंड प्रदर्शन की वजह से main ऑफ दा मैच चुना गया।उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में 21रन देकर 4 विकेट लिए।इस दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा ।इस प्रकार कप्तान राकेश श्रीवास्तव उर्फ राका के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी वारियर की टीम ने चौथा क्रिकेट फिटनेस कप हासिल कर लिया।अंत में मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता श्री राजकुमार पिथौरिया जी द्वारा पीडब्ल्यूडी वारियर टीम को सम्मानित किया गया। इसी खुशी में कार्यालय के प्रधान लिपिक द्वारा अपने।सभी साथियों के साथ मिलकर विजई टीम को मुंह मीठा करवाया गया।