आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
लव जेहाद मामला:
हिन्दू युवती से कोर्ट मैरेज करने पहुंचे सलमान की वकीलों ने जमकर की खातिरदारी
जौनपुर। दलित युवती को प्रेमजाल में फसाकर कोर्ट मैरेज करने आये मुस्लिम समुदाय के युवक की अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई कर दिया। इस वारदात से पूरे दीवानी परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर युवती के परिवार वाले भी कचेहरी पहुंच गये। मां ने आरोपी युवक के खिलाफ लाइनबाजार थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सराख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिहा गांव के निवासी सलमान एक दलित वर्ग की युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया उसके बाद आज दीवानी न्यायालय पहुंचकर कोर्ट मैरेज करने जा रहा था। अधिवक्ताओं को संदेह होने पर युवक व युवती से पुछताछ किया तो मामला लवजेहाद का सामने आया जिससे गुस्साएं वकीलों ने युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकला। सूचना मिलते ही युवती के माता पिता कचेहरी पहुंच गये। मां ने लाइनबाजार थाने पर लिखित तहरीर दिया कि सलमान नामक युवक मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर तथा ब्रेनवास करके अपने प्रेमजाल में फसा लिया है आज उसने कोर्ट मैरेज करने के लिए दीवानी न्यायालय पहुंचा था। वह झासा देकर हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तित करने के लिए ऐसा किया है दिखावे के लिए उसने मेरे बेटी की मांग में सिंदुर डाला था। उसका असली इरादा मेरी बेटी का धर्मान्तरण कराना है। यह युवक इससे पूर्व भी प्रयास किया था। जिसका मुकदमा सरायख्वाजा थाने में दर्ज है इस केश की विवेचना सीओ सदर कर रहे है।