नोएडा। थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा लाक-डाउन का उल्लंघन कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया है। थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा डीएनडी बैरियर पर दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी जायलो को रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर जानबूझकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया तथा बैरियर को तोड़ते हुए भाग गया।
इस घटना में रोहित शर्मा और पुनीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी जायलो सरफाबाद के सामने डिवाइडर के सामने पलट गई। इसके बाद घायल अवस्था में आरोपियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल सैक्टर 30 नोएडा में दाखिल कराया गया। उपचार के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। (आईएएनएस)