सद्यो वैगुण्यमायान्ति शीलाद्याः सकला गुणाः ।
पराङ्मुखी जगद्धात्री यस्य त्वं विष्णुवल्लभे ॥17॥
अर्थ – हे विष्णुप्रिये ! हे जगज्जननि ! तुम जिससे विमुख हो, उसके तो शील आदि सभी गुण तुरंत अवगुणरूप हो जाते हैं ॥
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
Alok Vajpeyee (Astrologer),
श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण
सब सुखी व स्वस्थ रहें
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
सूर्य उत्तरायण, ऋतु-: वसंत
सूर्य उदय : प्रातः 6/51
सूर्य अस्त : सायं 6/16
फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 28/2/2025
दिन-: शुक्रवार
चंद्रमा-: कुंभ राशि में
राशि स्वामी-: शनि
आज का नक्षत्र-: शतभिषा दोपहर 1/40 तक उसके बाद पूर्व भाद्रपद
नक्षत्र स्वामी – : राहु/गुरु
️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 8/11 से शतभिषा नक्षत्र चरण 4 में
दोपहर 1/40 से पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 1 में
सायं 7/06 से पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 2 में
रात्रि 12/31 से शतभिषा नक्षत्र चरण 3 में
योग -: सिद्ध रात्रि 8/08 बजे तक (सिद्ध योग में ध्यान, जप, निस्वार्थ सेवा, और दक्षिणा का अभ्यास किया जाता है. सिद्ध योग आंतरिक परिवर्तन और प्राप्ति का एक मार्ग है)
रात्रि 8/08 के बाद साध्य योग (साध्य योग एक शुभ योग है. इस योग में किए गए काम पूरे होते हैं और सफलता मिलती है. साध्य योग में विद्या सीखने या कोई कार्य करने में मन लगता है
फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष प्रारंभ, पंचक चल रहे हैं,
शुभ दिशा-: पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व
दिशा शूल -: पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर जौ खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
सूर्य -: कुंभ राशि शतभिषा नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
मंगल -: मिथुन राशि पुनर्वसु नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
बुद्ध -: मीन राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
गुरु -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
शुक्र -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
शनि (अस्त) -: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
केतु-: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
राहु काल -: प्रात: 11/07 से दोपहर 12/34 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 6/08 तक मकर
7/36 तक कुम्भ
9/00 तक मीन
10/36 तक मेष
दोपहर 10/31 तक वृष
2/45 तक मिथुन
3/06 तक कर्क
सायं 7/24 तक सिंह
रात्रि 9/39 तक कन्या
11/58 तक तुला
सूर्योदय पूर्व 2/17 तक वृश्चिक
4/21 तक धनु
For all vastu and Astrology solutions contact
Astrologer and Vastu expert Pandit Alok Bajpai
9873568111
जय जय श्री राधे