प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को गाजियाबाद में कोविड लेवल 3 हॉस्पिटल बनाए गए संतोष मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। मंत्री ने कहा कि यदि कोरोना से बचना है तो सरकार की सभी गाइडलाइन को मानना पड़ेगा, अन्यथा अंजाम और भी भयानक हो सकते हैं। उन्होंने इमरजेंसी सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात भी कही है।इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कल सोमवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया था। जहां वार्ड में मरीजों के बेड के नीचे कूड़े से भरे डस्टबिन मिले थे। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बाथरूम की साफ-सफाई देखी थी। ओपीडी में मरीजों की संख्या न के बराबर मिलने पर मंत्री भड़क गए थे। उन्होंने कहा कि इसे देखकर साफ है कि यहां कोरोना के सिवाय दूसरे मरीज भर्ती नहीं हो रहे। वहीं, बाहर निकलते वक्त तीमारदारों ने मंत्री से कहा कि मेडिकल कॉलेज में दवाइयां नहीं हैं। स्टाफ हर चीज के पैसे मांगता है। इस पर मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले मंत्री जी ने सहारनपुर में कोरोनो से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री करीब तीन घंटे तक मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर रहे। वह पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। इस दौरान श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, विनीत शारदा सहित डीएम अनिल ढींगरा, सीएमओ राजकुमार चौधरी, मेडिकल प्राचार्य एसके गर्ग आदि मौजूद रहे।