यूपी के तीन आईएएस हुए रिटायर

Bueauro,

यूपी के तीन आईएएस हुए रिटायर.

Lucknow

सचिव Home & Jail Deptt. UP, IAS डॉक्टर अनिल कुमार सिंह (2010) 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गये.
वे कुशीनगर के जिलाधिकारी भी रह चुके है

MD PCDF उत्तर प्रदेश और दुग्ध आयुक्त IAS आनन्द कुमार सिंह (2009) 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गये.
वे संभल और बांदा के जिलाधिकारी रह चुके हैं.

IAS देवीशरण उपाध्याय (2012) निलंबन की अवधि में ही आज रिटायर हो गये!

देवीशरण उपाध्याय निलंबन की अवधि में राजस्व परिषद से संबद्ध थे. उन पर आरोप है कि अलीगढ़ में तैनाती के दौरान उन्होंने 35 भूखंडों की बहाली मनमाने तरीके से की थी. सरकार जुलाई 2024 में सस्पेंड कर दिया था…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *