Bueauro,
लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में खोला जाएगा अब एक नया एआरटीओ ऑफिस
लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में अब एक नया एआरटीओ (आर्टो) ऑफिस* खोला जाएगा। यह *ऑफिस गोमती नगर विस्तार में स्थित* होगा और *यहां से डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस)* से लेकर सभी अन्य *परिवहन संबंधित सुविधाएं उपलब्ध* होंगी। *बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए यह कदम परिवहन विभाग ने उठाया है।