पुलवामा कार बम साजिश: शामिल था जैश प्रमुख इस्माइल लंबू (मसूद अजहर का रिश्तेदार)

पिछले दिनों पुलवामा के आयनगुंड इलाके में कार बम विस्फोट के असफल प्रयास की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस साजिश में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार और कश्मीर में जैश का मौजूदा प्रमुख इस्माइल अल्वी उर्फ लंबू भी शामिल था। इसने 14 फरवरी 2019 के हमले में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले से जुड़े आतंकरोधी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) जल्दी ही जांच अपने हाथ में ले सकती है। केंद्रीय एजेंसी को पिछले साल के हमले से ही इस्माइल लंबू की तलाश है। एक अधिकारी ने बताया कि लंबू को अक्सर इस्माइल भाई और फौजी बाबा भी कहा जाता है। वह 2018 के अंत में भारत आया और उसने मुदस्सिर खान, खालिद और मोहम्मद उमर फारूख को पिछले साल पुलवामा हमले में मदद की थी। इसने स्थानीय दुकानों से जिलेटिन और नाइट्रेड जैसे सामानों की व्यवस्था की थी। 

भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों कारी मुफ्ती यासिर के मारे जाने के बाद उसने जनवरी में कश्मीर घाटी में जैश की कमान संभाली। अधिकारी ने कहा, ”इस्माइल एक आईडी एक्सपर्ट है और 14 फरवरी 2019 के अटैक के लिए उसने कार में बम फिट करने में दूसरे बम बनाने वाले आतंकियों की मदद की थी।” इस्माइल का जूनियर समीर अहमद डार भी पिछले साल के आत्मघाती कार बम धमाके में सामिल था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कुछ दिनों बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे। 

अधिकारी ने कहा, ”हमें सूचना मिली कि इस्माइल लंबू ने एक बार फिर उसी तरह हमले की योजना तैयार की। बम को सेंट्रो कार में फिट कर दिया गया था। लेकिन गुरुवार 28 मई को तड़के इसी घेर लिया गया।” फरेंसिक एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इस बम को आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेड और नाइट्रोग्लिसरीन के मिश्रण से तैयार किया गया था। 2019 में भी इसी तरह का बम बनाया गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में जैश के निशान हैं, लेकिन पिछले सप्ताह के असफल हमले में हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर ए तैयबा भी शामिल हो सकता है। क्योंकि सभी आतंकी संगठन एक बड़े हमले के लिए पाकिस्तान सेना के दबाव में हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *