Bueauro,
बिहार: गोलीबारी मामला: अभियुक्त पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर
बिहार के मोकामा में बुधवार की शाम को पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी मामले में अभियुक्त पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. जिसके बाद अनंत सिंह को जेल भेज दिया गया है.
मालूम हो कि सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई थी. इस घटना में तीन केस दर्ज किए गए थे.
सोनू सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह ही गिरफ्तार किया था.
शुक्रवार को अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी कोर्ट परिसर पहुंचे. इधर, पुलिसबलों की हलचल भी कोर्ट परिसर में तेज हो गयी. भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह जेल भेजे गए. उन्हें 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया है…