ब्यूरो,
झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शुरू की ई-कैब
जानें कैसे होगी बुकिंग और कहां तक जा सकेंगे
आवागमन की सुविधा को और सुलभ बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने झांसी में ई-कैब की सुविधा शुरू कर दी है। घर बैठे स्मार्ट सिटी के एप और वेबसाइट से लोग ई-कैब की बुकिंग कर सकेंगे। इससे 50 किलोमीटर तक कहीं भी जा सकेंगे। प्रति किलोमीटर 10 रुपये किराया तय किया गया है।
2.42 करोड़ रुपये खर्च कर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत जून 2022 में पांच ई-कारें खरीदी गई थीं। इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना था। मगर ये योजना पर्यटकों को रास नहीं आई और नगर निगम परिसर में ई-कारें खड़ी-खड़ी धूल खा रही थीं। इस मुद्दे को अमर उजाला ने 10 दिसंबर 2024 के अंक में प्रमुखता से उठाया था।
खबर प्रकाशित होने के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने इन कारों को बतौर ई-कैब चलाने की योजना बनाई थी। इस पर काम शुरू कर दिया था। स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर में शुक्रवार को पांच ई-कार की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सांसद अनुराग शर्मा ने बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ किया।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 25 रुपये बुकिंग चार्ज लगेगा। प्रति किलोमीटर 10 रुपये किराया देय होगा। बुकिंग रद्द करने पर चार्ज वापस नहीं किया जाएगा। सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ई-कारों को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। चूंकि, कार एक बार पूरी चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलती है। ऐसे में एक तरफ अधिकतम 50 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। खासकर लोगों को ई-कैब से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज आने-जाने समेत निजी कार्य करने में सुविधा हो जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं बुक
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाइट https://smartcityjhansi.com के जरिये ई-कार की बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन स्मार्ट सिटी झांसी के जरिये भी ई-कैब बुक की जा सकेगी। इसके लिए बुकिंग विकल्प पर जाकर टूरिस्ट कैब बुकिंग के विकल्प का चयन करना होगा। ओटीपी के आधार पर बुक की गई कार की जानकारी मिलेगी। ओटीपी के जरिये ही यात्री अपने भ्रमण को शुरू और समाप्त कर सकेंगे।
ओरछा, दतिया जाना होगा आसान
झांसी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर और दतिया के पीतांबरा पीठ दर्शन करने के लिए जाते हैं। अब ई-कैब की बुकिंग करके भी लोग इन धार्मिक स्थलों पर जा सकेंगे।
निश्चित रूप से लोगों को ई-कैब योजना पसंद आएगी। जैसे ही बुकिंग की संख्या बढ़ेगी, वैसे ही ई-कारों के संचालन का समय भी बढ़ा दिया जाएगा। सप्ताह में एक दिन अवकाश की तारीख भी बुकिंग की संख्या के आधार पर बदली जा सकती है। – सत्य प्रकाश, सीईओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड