Bueauro,
तीन साल की मशक्कत और 17 मीटिंग के बाद बरेली मंडल का पहला स्क्रैप सेंटर बहेड़ी में खुल गया
बरेली. तीन साल की मशक्कत और 17 मीटिंग के बाद बरेली मंडल का पहला स्क्रैप सेंटर बहेड़ी में खुल गया है. निजी क्षेत्र में खुले सेंटर में वाहन स्वामी पुराने वाहनों को कटवा सकते हैं. वहां से जो प्रमाण पत्र मिलेगा, उसे दिखाकर नये वाहन की खरीद पर टैक्स में छूट पा सकते हैं.
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने हर जिले में एक-एक स्क्रैप सेंटर खोलने की मंजूरी दी है. 2022 से बरेली में आरटीओ के नेतृत्व में मंडल के चारों जिलों में उद्यमियों के साथ सेंटर खोलने को तमाम बैठकें की गईं. पर ढाई एकड़ जमीन की वजह से मामला फंस गया था. 17 बैठकें हुईं. रामपुर और मुरादाबाद में खुले स्क्रैप सेंटर की उद्यमियों को विजिट भी कराई गई. रुद्रपुर के उद्यमी रंजीत सिंह ने बहेड़ी में तीन एकड़ जमीन पर स्क्रैप सेंटर खोला है. पांच करोड़ की लागत से 17 आधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं…