आज शहर में बदला रहेगा रूट, डायवर्जन दोपहर से शुरू होकर देर रात तक रहेगा लागू 

राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार को शहर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। हजरतगंज, चारबाग, अलीगंज, महानगर, गोमतीनगर, कमता, लालबाग, चौक क्षेत्र में वाहनों का आवागमन बदला रहेगा। डायवर्जन दोपहर से शुरू होकर देर रात तक लागू रहेगा।

लखनऊ में साल के अंतिम दिन व नए साल के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को शहर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन दोपहर से शुरू होकर देर रात तक लागू रहेगा। इस दौरान हजरतगंज, चारबाग, अलीगंज, महानगर, गोमतीनगर, कमता, लालबाग, चौक क्षेत्र में वाहनों का आवागमन बदला रहेगा। वहीं शहर के भीतर भारी वाहनों (रोडवेज/बसों को छोड़कर) की नो इंट्री रहेगी। इससे एक जनवरी रात 02 बजे से पहले शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह जानकारी डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने दी।

महानगर, गोमतीनगर की ओर से आने वाला यातायात सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज चौराहा की तरफ जा सकेगा, विशेष परिस्थिति में सिकंदरबाग चौराहे से डायवर्जन करने पर यह यातायात सहारागंज तिराहा व चिरैयाझील तिराहे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

सहारागंज तिराहे से कोई भी यातायात पुलिस आयुक्त आवास/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकंदरबाग चौराहे अथवा चिरैयाझील तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

पुलिस आयुक्त आवास से कोई भी यातायात सेंट फ्रांसिस, बैक ऑफ इंडिया/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज, सप्रू मार्ग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हजरतगंज चौराहे से कोई भी यातायात अल्का तिराहा या मेफेयर तिराहा होते हुए परिवर्तन चौक/सुभाष चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सप्रू मार्ग तिराहे से बांये डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा से बांये चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। केवल मल्टीलेबल पार्किंग, हजरतगंज जाने वाले वाहन मल्टीलेवल पार्किंग इनगेट से मल्टीलेबल पार्किंग तक ही जा सकेंगे।

चारबाग से हजरतगंज चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसैनगंज चौराहे से बांये ओडियन सिनेमा (डा. सूजा रोड) कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

अलीगंज या महानगर/कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाला कोई भी यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान तिराहे के आगे मेफेयर तिराहे, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात स्टेडियम तिराहे से बांये मुडकर चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग या परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी से कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

लालबाग/कैपर रोड की ओर से बाल्मिकी तिराहे की ओर आने वाले वाहन बाल्मिकी तिराहे से दाहिने नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वाल्मीकी तिराहे से बांये डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तत चौक की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से कोई भी यातायात बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आयकर भवन तिराहा/सेन्ट लारेन्स कालोनी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/अल्का तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंपर रोड/कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि उपरोक्त रोडवेज/सिटी बसें संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुंठधाम तिराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

अयोध्या रोड़ की तरफ से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली रोडवेज बसें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे पीएनटी (बालू अडडा) तिराहे से दाहिने बैकुंठ धाम तिराहा से बांये संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, लक्ष्मण मेला बंधा चिरैयाझील चौराहे से दाहिने मोतीमहल तिराह, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगी।

कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसे गांधी सेतु (1090) चौराहा से सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे गांधी सेतु (1090) चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली रोडवेज/सिटी बसें केकेसी तिराहा से कुंवर जगदीश चौराहा, कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से डीएसओ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी। गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।  शहीद पथ से प्लासियो आने वाला यातायात इकाना रैम्प व टेण्डरपाम के सामने शहीद पथ रैम्प से प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ रैम्प से नीचे उतरकर बांये सुल्तानपुर रोड पर लगभग 2 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहा से बांये मुड़कर प्लायियो मॉल की तरफ जा सकेगा। वापसी टेण्डरपाम रैम्प होकर होगा।

लखनऊ में साल के अंतिम दिन व नए साल के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को शहर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन दोपहर से शुरू होकर देर रात तक लागू रहेगा। इस दौरान हजरतगंज, चारबाग, अलीगंज, महानगर, गोमतीनगर, कमता, लालबाग, चौक क्षेत्र में वाहनों का आवागमन बदला रहेगा। वहीं शहर के भीतर भारी वाहनों (रोडवेज/बसों को छोड़कर) की नो इंट्री रहेगी। इससे एक जनवरी रात 02 बजे से पहले शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह जानकारी डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने दी।

महानगर, गोमतीनगर की ओर से आने वाला यातायात सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज चौराहा की तरफ जा सकेगा, विशेष परिस्थिति में सिकंदरबाग चौराहे से डायवर्जन करने पर यह यातायात सहारागंज तिराहा व चिरैयाझील तिराहे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

सहारागंज तिराहे से कोई भी यातायात पुलिस आयुक्त आवास/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकंदरबाग चौराहे अथवा चिरैयाझील तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

पुलिस आयुक्त आवास से कोई भी यातायात सेंट फ्रांसिस, बैक ऑफ इंडिया/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज, सप्रू मार्ग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हजरतगंज चौराहे से कोई भी यातायात अल्का तिराहा या मेफेयर तिराहा होते हुए परिवर्तन चौक/सुभाष चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सप्रू मार्ग तिराहे से बांये डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा से बांये चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। केवल मल्टीलेबल पार्किंग, हजरतगंज जाने वाले वाहन मल्टीलेवल पार्किंग इनगेट से मल्टीलेबल पार्किंग तक ही जा सकेंगे। चारबाग से हजरतगंज चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसैनगंज चौराहे से बांये ओडियन सिनेमा (डा. सूजा रोड) कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

अलीगंज या महानगर/कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाला कोई भी यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान तिराहे के आगे मेफेयर तिराहे, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात स्टेडियम तिराहे से बांये मुडकर चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग या परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी से कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

लालबाग/कैपर रोड की ओर से बाल्मिकी तिराहे की ओर आने वाले वाहन बाल्मिकी तिराहे से दाहिने नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वाल्मीकी तिराहे से बांये डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तत चौक की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से कोई भी यातायात बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आयकर भवन तिराहा/सेन्ट लारेन्स कालोनी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/अल्का तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंपर रोड/कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि उपरोक्त रोडवेज/सिटी बसें संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुंठधाम तिराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। अयोध्या रोड़ की तरफ से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली रोडवेज बसें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे पीएनटी (बालू अडडा) तिराहे से दाहिने बैकुंठ धाम तिराहा से बांये संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, लक्ष्मण मेला बंधा चिरैयाझील चौराहे से दाहिने मोतीमहल तिराह, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगी।

कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसे गांधी सेतु (1090) चौराहा से सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे गांधी सेतु (1090) चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली रोडवेज/सिटी बसें केकेसी तिराहा से कुंवर जगदीश चौराहा, कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से डीएसओ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।

गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

शहीद पथ से प्लासियो आने वाला यातायात इकाना रैम्प व टेण्डरपाम के सामने शहीद पथ रैम्प से प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ रैम्प से नीचे उतरकर बांये सुल्तानपुर रोड पर लगभग 2 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहा से बांये मुड़कर प्लायियो मॉल की तरफ जा सकेगा। वापसी टेण्डरपाम रैम्प होकर होगा। मल्टीलेबल पार्किंग हजरतगंज-तेलीबाग, कैन्ट, गोमतीनगर से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से मल्टीलेवल इन गेट से दाहिने मुड़कर मल्टीलेवल पार्किंग मे पार्क होंगे व वापसी नवल किशोर स्थित आउट गेट से निकल कर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे।

भूमिगत पार्किंग, नगर निगम कार्यालय के सामने-अमीनाबाद, कैसरबाग, चारबाग, राजाजीपुरम से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन कैपिटल तिराहा/लालबाग होकर इस पार्किंग में पार्क होंगे। भूमिगत पार्किंग (सरोजनी नायडू पार्क) डीएम आवास के सामने-अलीगंज व चौक से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन सरोजनी नायडू पार्क मल्टीलेबल पार्किंग में पार्क होंगे। सहारागंज माल पार्किंग-इस माल में जाने वाले वाहन सप्रू मार्ग अथवा चिरैयाझील होकर ही पार्किंग में जा सकेंगे। हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, लालबाग चौराहा, हलवासिया, हिन्दी संस्थान तिराहे तक एवं अल्का तिराहे से बैंक आफ इंडिया एवं डनलप तिराहे तक।

सप्रू मार्ग तिराहे से डनलप तिराहे तक तथा डनलप तिराहे से सहारागंज तिराहे तक।

सिकंदरबाग चौराहे से चिरैयाझील तिराहे तक (राणा प्रताप मार्ग पर)।

गोल्फ क्लब चौराहे से लालबत्ती चौराहे तक।

लालबत्ती चौराहे से लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी तिराहा से रॉयल होटल चौराहे तक।

हजरतगंज चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहे तक।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *