अतुल सुभाष आत्महत्या : नेशनल कमीशन फार मेन गिरफ्तारी की मांग लेकर जौनपुर पहुंचा।
जौनपुर। बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में आरोपी जज रीता कौशिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली की सामाजिक संस्था नेशनल कमीशन फार मेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी झा के नेतृत्व में एक दल आज जौनपुर पहुंचा। जहां उन्होंने जे सीज चौराहे से मार्च निकाला और रीता कौशिक जज की गिरफ्तारी की मांग किया ।मीडिया से बात करते हुए साथ के डी झा ने भारतीय संविधान में पुरुषों के लिए बने कानून में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि इस तरह से महिलाओं पर अत्याचार होते हैं तो उसके लिए आवाज होती है लेकिन पुरुषों पर कोई भी अत्याचार होता है इसके लिए कोई आवाज नहीं उठाई जाती है इसकी हम न्यायिक जांच की मांग करते हैं साथ ही साथ जज को गिरफ्तार किया जाए। विदित हो कि जीते 8 दिसंबर को अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से अजीज आकर आत्महत्या कर लिया था। मरने से पहले पीड़ित ने अपनी पत्नी सास और साले सहित चचेरे ससुर को अपनी आत्महत्या का आरोपी बनाया था साथ ही न्यायालय में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई कर रही थी कौशिक उनके पेशकार को भी आरोपी बनाया था जिसके द्वारा अतुल सुभाष से मामला निपटाने के नाम पर ₹ 500000 की डिमांड की जा रही थी और उसे अनावश्यक रूप से लगातार न्यायालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा था ऐसे में संस्था पुरुषों के लिए बने कानून में पूरी तरह से बदलाव की मांग करती है।