लॉकडाउन 5.0 :सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, चांदी पहुंची 50000 के पार

लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 377 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।  शुक्रवार को यह 46929 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। वहीं चांदी में 1575 रुपये प्रति किलोग्राम का जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इसी के साथ चांदी अब 50000 के पार पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 1 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

धातु1 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)29 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994730646929377
Gold 9954711746741376
Gold 9164333242987345
Gold 7503548035197283
Gold 5852764727453194
Silver 99950010 Rs/Kg48435 Rs/Kg1575 Rs/Kg

आज सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 47306 रुपये पर आ गया है। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 376 रुपये उछलकर 47117 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 345 रुपये बढ़कर 4332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।अगर आप सोना या चांदी खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो पहले सोने का रेट जरूर पता कर लें।  पहले से भाव का पता होने पर ज्वैलर से आप अच्छा दाम हासिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति IBJA यानी इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट https://ibjarates.com/ पर जाकर स्पॉट का रेट पता कर सकता है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

ज्वैलरी खरीदते वक्त हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें। हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *