अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस जौनपुर शहर कोतवाली पहुंची

ब्यूरो,

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस जौनपुर शहर कोतवाली पहुंची

जौनपुर। बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में गुरुवार की रात्रि कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस शहर कोतवाली थाने पहुंची जहां पुलिस के अधिकारियों से मीटिंग करने के बाद आरोपी निकिता के घर पहुंच कर जांच को आगे बढ़ाने की बात कही गई है ।इससे पूर्व दिनभर बेंगलुरु पुलिस के जौनपुर आने की चर्चा बनी रही पहले पुलिस ने एसपी डॉ अजय पाल शर्मा से मुलाकात की और पूरी घटना से अवगत कराते हुए वहां दर्ज मुकदमे की जांच में मदद मांगी जिस पर एसपी ने तत्काल शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेंगलुरु पुलिस को आरोपियों के घर ले जाकर जांच में मदद की जाए। इसी सूचना पर देर रात्रि पुलिस टीम थाना कोतवाली पहुंची जहां मीडिया का पहले से ही जमावड़ा लगा हुआ था। क्योंकि आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके हैं ऐसे में कानूनी कार्रवाई व ज़रूरत पड़ने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए बेंगलुरु पुलिस का पूरा सहयोग किया जाएगा।कर्नाटक पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक महिला पुलिस समेत चार सदस्यीय टीम आयी है इस टीम ने जौनपुर के सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के साथ बैठक किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *