ब्यूरो,
हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार : 2 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद
मौके से मोटरसाइकिल, 2 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद
सरायख्वाजा/खेतासराय, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय मय टीम सोंगर (आजमगढ़) बार्डर पर संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति की चेंकिग कर रहे थे। इसी समय सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति तेज रफ्तार से आते दिखायी दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायर करते हुये मानीकला के तरफ भागने लगे। उक्त घटना की सूचना थाना खेतासराय द्वारा कंट्रोल रुम व प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा को दी गयी। बदमाश सोंगर भदेठी गांव की तरफ भागने लगे कि सरायख्वाजा थाने की टीम उधर से घेर ली। ऐसे में बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस टीम पर फायर कर दिये जिस पर पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश का नाम दिलशाद पुत्र स्व0 मुस्लिम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय है जिसके पास एक सुपर स्पेलेन्डर, एक तमंचा 315 बोर, 2 खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार घायल अभियुक्त थाना खेतासराय का हिस्ट्रीशीटर है जो बहुत बड़ा गौ तस्कर है। वहीं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये भी प्रयास किया जा रहा है।