ब्यूरो,
हाईवे के किनारे से हटाई जाएंगी अवैध दुकानें :एक्सीडेंट का बड़ा कारण
हाईवे के किनारे हटाई जाएंगी अवैध दुकान.हाईवे पर एक्सीडेंट का बड़ा कारण बना अतिक्रमण.रोड किनारे ढाबे टायर पंचर और परचून की खुली अवैध दुकान झुग्गी झोपड़ी का कब्जा.दुकानों के कारण रोड के किनारे होती है अवैध पार्किंग.राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने हाइवे निर्माण एजेंसी को दिए कब्जा हटवाने के निर्देश.
एनएचएआई, PWD के तकनीकी अधिकारी हाईवे पर निरीक्षण करके अवैध कब्जे और अतिक्रमण की भेजेंगे 20 दिसंबर तक रिपोर्ट.