ब्यूरो,
लखनऊ नगर निगम में टैक्स वसूली में हेरफेर:21 लाख का टैक्स घटाकर 11 लाख
लखनऊ नगर निगम में टैक्स वसूली में हेरफेर जारी.21 लाख का टैक्स घटाकर 11 लाख के करीब कर दिया.कारोबारी ने गलत टैक्स बिल बनाने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री से लेकर नगर आयुक्त तक से की शिकायत.ज़ोन 2 के अफसरों ने पहले 21 लाख का टैक्स बिल भेजा.कारोबारी के आपत्ति दर्ज कराने पर 14 लाख कर दिया.
दोबारा आपत्ति दर्ज कराने पर 11 लाख बिल बनाया गया.नगर आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.जो भी रिवीजन हुआ है नियम के तहत हुआ है-CTO.