ब्यूरो,
सांसद कार्ति चिदंबरम ने आज बैंकिंग सिस्टम का अभिन्न अंग बन चुके “CIBIL” की गति पर उठाये गंभीर सवाल
नई दिल्ली.
सांसद कार्ति चिदंबरम ने आज बैंकिंग सिस्टम का अभिन्न अंग बन चुके “CIBIL” की गति पर गंभीर सवाल उठाये !
सांसद कार्ति चिदंबरम ने आज बैंकिंग सिस्टम का अभिन्न अंग बन चुके “CIBIL” की गति पर गंभीर सवाल उठाये !
उन्होंने कहा कि “CIBIL”, एक निजी संस्था है जो 60 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों के क्रेडिट इतिहास को ट्रैक और रेट करती है. इसकी रेटिंग पर बैंकों से लोन दिये जा रहे हैं. पर ये संस्था पारदर्शिता के बिना काम करती है. नतीजतन, “CIBIL” की वजह से ज़्यादातर आबादी को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
सांसद कार्ति चिदंबरम @KartiPC ने संसद में इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लोकसभा में उठाया.
सांसद कार्ति चिदंबरम ने CIBIL स्कोर अपडेट करने वाली संस्था पर दागे सवाल, कहा – ‘लोन लेने जाओ तो बैंक CIBIL स्कोर दिखाकर वापस भेज देता है, CIBIL अपडेट में बहुत समय लगा रही है संस्था, आम लोग बेहद परेशान है’.
कार्ति ने कहा – “CIBIL” स्कोर अपडेट नहीं है तो लोन नहीं मिलेगा.’….