ब्यूरो,
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना – आईटी स्थित रामाधीन सिंह कॉलेज में एक शादी समारोह में लखनऊ यूनिवर्सटी हास्टल के छात्रों का तांडव
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना — लखनऊ के हसन गंज थाना क्षेत्र के आईटी चौराहे के पास स्थित रामाधीन सिंह कॉलेज में चल रहे एक शादी समारोह में लखनऊ यूनिवर्सटी हास्टल के कुछ छात्र बिन बुलाये मेहमान की तरह खाना खाने पहुंच गये. घर वालो की नज़र अज्ञात मेहमानो पर पड़ी तो उन्होंने पूछ लिया भाई साहब आप किधर से. इसी बात को ले कर विवाद शुरू हुआ..बात इतनी बढ़ी के यूनिवर्सटी के छात्रों ने करीब के हास्टल वाले अपने दूसरे साथियों को फोन कर बुला लिया.. फिर शुरू हुआ जम कर ताडव.. दर्जनों लड़कों ने शादी समारोह में घुस कर पुरुष, महिलाये बच्चे जो मिला सब को पीटना शुरू कर दिया.घटना की सूचना पर पुलिस आई उन के सामने भी छात्रों का तांडव जारी रहा.ACP महानगर नेहा त्रिपाठी को भारी फ़ोर्स ले कर मौके पर पहुंचना पड़ा.. छात्र इतने दुस्साहसी थे की पुलिस के सामने भी सड़क पर तेज़ आवाज़ वाले बम फेंक रहे थे ..बड़ी मुश्किल से छात्रों को समझा बुझा कर वहां से रुखसत किया गया ..पुलिस अब छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कह रही है..