ब्यूरो,
महाकुंभ में ई-रिक्शा और ई-ऑटो की ऐप से होगी बुकिंग
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है। ओला उबर की तर्ज पर ई-रिक्शा और ई-ऑटो की बुकिंग मोबाइल ऐप से की जा सकती है। यह सुविधा 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। मेले के दौरान महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी की भी सुविधा होगी। इन पिंक टैक्सी की चालक महिलाएं ही होंगी।