ब्यूरो,
खीरी के तिकुनिया में गाड़ी चढ़ाकर किसानों को मारने के मामले में
आरोपी अंकित दास समेत 12 आरोपियों को मिली जमानत
Lucknow. खीरी के तिकुनिया में गाड़ी चढ़ाकर किसानों को मारने के मामले से जुड़ी खबर. आरोपी अंकित दास समेत 12 आरोपियों को मिली जमानत. सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से नियमित जमानत मिली. अक्टूबर 2021 की घटना में गई थी आठ लोगों की जान. ट्रायल में सहयोग न करने पर जमानत निरस्त होगी- HC...