ब्यूरो,
कानपुर.चीफ विजिलेंस कमिश्नर ने पकड़ी रीजेंसी हॉस्पिटल की धांधली
रीजेंसी को तत्काल सीजीएचएस स्कीम इमपैनलमेंट से किया गया बाहर
कानपुर.चीफ विजिलेंस कमिश्नर ने पकड़ी रीजेंसी हॉस्पिटल की धांधली। रीजेंसी को तत्काल सीजीएचएस स्कीम इमपैनलमेंट से किया गया बाहर। 85 वर्षीय महिला का 48 वर्षीय बताकर मृत्यु के बाद भी कर दिया था इलाज और बना दिया था लंबा चौड़ा बिल। साथ में डॉक्यूमेंट भी फर्जी लगा दिए थे।
आज रात 12 बजे से रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर को सीजीएचएस से असंबद्ध (de – empanelment) कर दिया गया है।
जो मरीज आज की तारीख में भर्ती हैं, उनका इलाज उनके ठीक होने तक चलता रहेगा।
डायग्नोस्टिक के इंमपैनलमेंट से भी किया गया बाहर।