ब्यूरो,
यूपी के गाजियाबाद में टैटू से HIV का खतरा बढ़ा, 68 महिलाएं संक्रमित
यूपी के गाजियाबाद में टैटू से HIV का खतरा बढ़ा, 68 महिलाएं संक्रमित.
गाजियाबाद जिला महिला अस्पताल में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
जांच में पता चला कि चार सालों में 68 महिलाएं एचआईवी से संक्रमित हुई हैं, जिनमें से 20 महिलाओं ने संक्रमण का कारण सड़क किनारे या किसी पार्लर में टैटू बनवाना बताया है.
एचआईवी काउंसलिंग के दौरान पता चला कि संक्रमित महिलाओं ने असुरक्षित तरीके से टैटू बनवाया था, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा.
अब ये सभी महिलाएं एड्स संक्रमित हैं…