ब्यूरो,
यूपी में राज्य सरकार के कई बड़े विभाग एक चौथाई बजट भी नहीं खर्च कर पाये,
सड़क, शहर और सेहत के महकमे बजट खर्च में थमे
Lucknow…
यूपी में राज्य सरकार के कई बड़े विभाग एक चौथाई बजट भी नहीं खर्च कर पाये !
सड़क, शहर और सेहत के महकमे बजट खर्च में थमे.
पांच महीने बचे, 60 प्रतिशत बजट खर्च करना होगा.
प्रदेश में आम जनता से जुड़े कार्य के लिए दिया गया बजट.
जनता के कल्याण के लिए दिया गया था भारी भरकम बजट.
खर्च के मौर्चे पर उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है.
मौजूदा वित्तीय वर्ष के सात महीने पूरे हो चुके हैं.
कुछ विभाग अपने कोटे का 20 % बजट नहीं खर्च कर पाए.
सीएम ने विभागीय मंत्रियों को इसकी समीक्षा करने को कहा.
यूपी में मौजूदा वित्तीय सत्र 2024-25 का भारी भरकम बजट.
मौजूदा वित्तीय सत्र 2024-25 7.82 लाख करोड़ रुपये का बजट है…