ब्यूरो,
पीलीभीत में एक कथित रेप पीड़िता युवती ने जहर खाकर दी जान – मुकदमा दर्ज होने पर भी नहीं हुई कोई गिरफ़्तारी
पीलीभीत में एक कथित रेप पीड़िता युवती ने जहर खाकर जान दे दी।मृत्यु से पहले युवती का एक वीडियो वायरल है जिसमे वो अमरिया SO पर आरोप लगा रही है कि SO साब से जब उसने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की तो SO ने कहा जाकर मर जा। युवती ने 10 माह पहले रेप का मुकदमा लिखाया था लेकिन उसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।