राहुल गांधी ने लेख लिखकर साधा मोदी सरकार पर निशाना

ब्यूरो,

राहुल गांधी ने लेख लिखकर साधा मोदी सरकार पर निशाना

राहुल गांधी ने लेख लिखकर साधा मोदी सरकार पर निशाना

लिखा-‘ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई, लेकिन उसकी जगह एकाधिकारवादियों ने ले ली है’,

New Delhi…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक लेख लिखकर देश के कारोबारी जगत में एकाधिकारवादियों (Monopalist) के बढ़ते प्रभुत्व पर चिंता जाहिर की है ! राहुल देश के कारोबारी माइकी तुलना अंग्रेजों के शासन काल की “ईस्ट इंडिया कंपनी” से की है.
राहुल गांधी का ये लेख हिन्दी और अंग्रेजी समेत विभिन्न भाषाओं के करीब एक दर्जन अखबारों में प्रकाशित हुआ है !

लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि “ईस्ट इंडिया कंपनी” ने अपनी व्यापारिक ताकत के दम पर नहीं, बल्कि भारत पर नियंत्रण कर देश को गुलाम बनाया.

लेख का सार ये है कि ‘ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमारे देश के राजाओं और नवाबों के साथ साझेदारी कर, उन्हें रिश्वत देकर या फिर डरा-धमकाकर इस देश पर नियंत्रण किया.

राहुल ने लिखा है कि उन्होंने (अंग्रेजों) हमारे देश के बैंकिंग, प्रशासनिक और सूचना तंत्र पर नियंत्रण किया. हम किसी देश से अपनी आजादी नहीं हारे बल्कि हमें एक एकाधिकारवादी निगम ने हराया और फिर दमनकारी तंत्र चलाया. अब मूल ईस्ट इंडिया कंपनी तो खत्म हो गई है, लेकिन अब उसकी जगह एकाधिकारवादियों की नई नस्ल ने ले ली है.’

राहुल गांधी के इस लेख को केंद्र सरकार पर हमला माना जा रहा है. माना जा रहा है कि राहुल ने दो बड़े औद्योगिक घरानों (अडानी, अंबानी) को छोड़कर शेष उद्योगपतियों पर सहानुभूति दर्शाने की कोशिश की है.

याद रहे कि राहुल गांधी लगातार सरकार पर कुछ पूंजीपतियों (अडानी, अंबानी) का समर्थन करने का आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि इस लेख में उन्होंने उनका नाम नहीं लिखा है.

उन्होंने लिखा है कि भारतीय बिज़नेसेस किस रास्ते पर आगे बढ़ें, चुनाव आपका है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *