Bueauro,
दिनांक 07.11.2024 दिन गुरूवार को छठ पूजा पर्व के उपलक्ष मे जनपद लखनऊ में जिला स्तरीय स्थानीय अवकाश रहेगा
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी लखनऊ के अनुमोदन दिनांक 12.12.2023 के अनुसार मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्डस (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्था अन्तगर्त जिलाधिकारी अपने स्तर से 03 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं , के अनुसार दिनांक 07.11.2024 दिन गुरूवार को छठ पूजा पर्व के उपलक्ष मे जनपद लखनऊ में जिला स्तरीय स्थानीय अवकाश रहेगा।
किन्तु विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अन्य विभागों में जहाँ पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहाँ कार्यकारी आदेशो के अन्तर्गत घोषित अवकाश तथा प्रस्तर-6 में उल्लिखित जिलाधिकारियों द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश सामान्य प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-528 / तीन-2023-39 (2) / 2016 दिनांक 04 दिसम्बर, 2023 के अन्तर्गत प्रस्तर-6 में उल्लिखित घोषित स्थानीय अवकाश लागू नहीं होगा।