महाराष्ट्र चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बने हुए हैं रोड़ा

Bueauro,

महाराष्ट्र चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बने हुए हैं रोड़ा

महाराष्ट्र में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था, जिन दो सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा थी। एक बोरीवली जहां भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय पर्चा भरा था उनकी जगह पर लोकसभा चुनाव में पीयूष गोयल को टिकट दे दिया गया था और उन्हें विधानसभा में उम्मीदवार बताने का वायदा किया गया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन कर दिया था आज पीयूष गोयल से उनकी मुलाकात हुयी थी और उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया है तो वो सीट अब भाजपा कंफर्म जीत रही है। दूसरी सीट माहिम की थी जिसपर भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया था कि शिंदे सेना के उम्मीदवार सदा सरवणकर अपना पर्चा वापस ले लें और राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे का समर्थन कर दें क्योंकि लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने महायुती का समर्थन किया था लेकिन बात नहीं बनी बीच में थोड़ा शिंदे माइल्ड हो भी रहे थे उसी समय राज ठाकरे ने एक चैनल पर कह दिया की मुख्यमंत्री तो भाजपा से बनेगा बस इसी बात पर बात बिगड़ गयी तो शिंदे भी अड़ गये और अब वहां शिंदे सेना, उद्धव ठाकरे और मनसे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है फिलहाल अमित ठाकरे वहां अच्छी स्थिति में नहीं हैं। निर्दलियों को मनाने में कांग्रेस, शरद पवार और भाजपा आगे हैं आखिरी के दस मिनट में कोल्हापुर नार्थ में कांग्रेस ने पहले राजेश लाटकर को टिकट दिया बाद में बदलकर मधुरिमा राजे को दे दिया गया, सतेज पाटिल को नेतृत्व ने ये जिम्मेदारी दी की आप लाटकर से बात करके पर्चा वापस करवाइए लेकिन आखिरी दिन लाटकर नहीं माने तो अधिकारिक उम्मीदवार मधुरिमा राजे ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है अब वहां मुकाबला राजेश लाटकर और शिंदे सेना के उम्मीदवार के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *