लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग परास्नातक छात्रों के लिए अगले सत्र से विद्या प्रकाश मेमोरियल स्कालरशिप शुरू करने जा रहा है। यह स्कालरशिप नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार की तरफ से उनके पिता की स्मृति में दी जा रही है। प्रवक्ता डॉ .दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्कालरशिप एमए अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे छात्र जिसके स्नातक में सर्वोच्च अंक होंगे। उसे परास्नातक में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाला छात्र यदि किसी कारणवश विश्वविद्यालय में प्रवेश नही लेता तो द्वितीय या तृतीय क्रम से प्रवेशित छात्र (जिसके अंक 60% से कम न हो) उसको प्रदान की जाएगी। स्कालरशिप की राशि प्रतिमाह 1000 रुपये होगी जो 2 साल तक दी जाएगी।