ब्यूरो,
कानपुर : थानेदार ने बदमाश से बरामद 20 लाख का सोना बेच डाला, पुलिस कमिश्नर ने उच्चस्तरीय जांच के दिये आदेश
कानपुर कानपुर में एक थानेदार ने बदमाश से बरामद 20 लाख का सोना बेच डाला
पुलिस कमिश्नर ने हाई लेवल जांच के आदेश दिये हैं
फिलहाल थानेदार को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है.
थाना बर्रा क्षेत्र में एक चोरी हुई थी जिसमें बर्रा पुलिस जांच कर रही थी, जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आये हैं कि चोर ने रेलबाजार क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी को सोना बेचा था, सराफा व्यापारी के सम्पर्क में कुछ पुलिसकर्मी थे जिनके द्वारा सोना अपने पास रख लिया गया। इन आरोपों की जांच हेतु एक टीम गठित की गयी थी, प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर थाना प्रभारी रेलबाजार विजय दर्शन शर्मा, उ0नि0 यू/टी नवीन श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल सुभाष तिवारी व हेड कांस्टेबल हामिल हफीज़ को निलम्बित कर दिया गया है।