ऐसे चल रहा है बीजेपी का सदस्यता अभियान !

ब्यूरो,

ऐसे चल रहा है बीजेपी का सदस्यता अभियान !

Rajkot, Gujarat…
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्यता अभियान कैसे चल रहा है, इसके तमाम किस्से सोशल मीडिया में रोजाना सुर्खियां बटोर रहे हैं !

इस सदस्यता अभियान की एक बानगी गुजरात में भी देखने को मिली है !

गुजरात के राजकोट में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए कुछ लोग भर्ती हुए थे. रात में 250 लोगों को जगाकर भाजपा का सदस्य बना दिया गया !

ये फिल्मी किस्सा राजकोट के “रणछोड़दासजी बापू चैरिटेबल अस्पताल” में देखने को को मिला. अस्पताल में तमाम लोग आंखों की बीमारी मोतियाबंद के आपरेशन के लिए भर्ती हुए थे. आधी रात को एक युवक आया और वहां सो रहे मरीजों को नींद से जगाकर भाजपाई बना दिया. इस पूरी घटना का कमलेशभाई नामक एक मरीज ने वीडियो भी बनाया जिससे पूरी घटना सामने आ गई.

इससे पहले भी भाजपा द्वारा स्कूली बच्चों और अस्पताल जाने वाले लोगों को भाजपा सदस्य बनाने का मामला सामने आ चुका है. भावनगर में स्थानीय नेता पर 100 सदस्य जोड़ने के लिए 500 रु. का ऑफर देने का मामला आया था. इसके अलावा एक महिला ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने उनसे मोबाइल नंबर मांगकर भाजपा सदस्य के रूप में उनका पंजीयन कर दिया. अस्पताल में आधी रात ओटीपी मांगकर भाजपा सदस्य बनाने के मामले की कमलेशभाई ठुमर की कहानी मीडिया में वायरल है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *