Bueauro,
डॉगी का लाइसेंस नहीं तो लगेगा ₹5,000 जुर्माना
■ Lucknow…
नगर निगम एक बार फिर बिना लाइसेंस बनवाए डॉगी पालने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहा है. पशु कल्याण विभाग बुधवार को इंदिरानगर से यह अभियान शुरू करेगा.
जानकारी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में करीब नौ हजार पेट लाइसेंस बने थे, लेकिन इनमें से महज तीन हजार रीन्यू हुए हैं. इसी कारण नगर निगम फिर से अभियान चलाएगा. नगर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि लाइसेंस न होने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ मौके पर ही नया लाइसेंस बनवाने और रिन्यू करवाने की सुविधा भी दी जाएगी. विदेशी नस्ल के डॉग की लाइसेंस फीस 1000 और देसी की लाइसेंस फीस 200 रुपये है…