कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन

कानपुर 29 मई महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज काँग्रेस जनो ने मंडलायुक्त से उनके आवास पर भेंट कर केसको द्वारा बिजली बिलों के भुगतान के नाम पर की जा रही लूट को रोकने की मांग की.
इस सम्बन्ध में श्री अग्निहोत्री ने मंडलायुक्त को एक ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया है कि पिछले करीब 60 दिनों से लॉकडाउन के कारण आम जनता परेशान हैं. लोगों के कारोबार और व्यापार पूरी तरह ठप्प हैं. सभी औद्योगिक इकाइयां व छोटे मोटे कारखाने बंद पड़े हैं और लोगों के सामने जीवन यापन की गम्भीर समस्या खड़ी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में केसको मनमाने तरीके से 3-3 माह का बिल बिजली उपभोक्ताओं को भेज कर अनाप सनाप वसूली कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि बिजली बिलों में लगने वाले सरचार्ज में छूट दी जायेगी. बावजूद इसके, सरकार की मंशा के विपरीत बिलों पर सरचार्ज लगा कर केसको जनमानस को लूटने का काम कर रहा है.
ज्ञापन में चार बिंदु उठाये गये हैं जिसमें मंडलायुक्त से मांग की गई है कि वह केसको को निर्देशित करें कि 3 या 2 माह का बिल एक साथ भेजने की बजाय उपभोक्ताओं के बिल माहवार बना कर भेजे जाएं.
3 या 2 माह का बिल एकसाथ भेज कर केसको उपभोक्ताओं के साथ खेल करता है. एकसाथ बिल बनाये जाने से यूनिट स्लैब में भारी अन्तर हो जाता है और बिजली मूल्य में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हो जाती है. जिसे इस संकट के दौर में वहन कर पाना उपभोक्ताओं के लिए कठिन है.
वहीं अन्य बिन्दुओं में उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिलों को तत्काल संशोधित करने सहित सरचार्ज और फिक्स चार्ज पूरी तरह समाप्त करने की मांग की गई है.
मंडलायुक्त ने ज्ञापन लेने के बाद काँग्रेस जनो को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही केसको प्रशासन से वार्ता कर बिजली उपभोक्ताओं की उक्त समस्याओं का निराकरण कराएंगे.
भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, के के तिवारी, सतीश दीक्षित, अभिनव भट्ट और संदीप चौधरी आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *