Bueauro,
UP में कर्मचारियों & अफ़सरों के संपत्ति की होगी जांच
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी और अफसर की तरफ से सरकार को उपलब्ध कराया गया संपत्ति का ब्यौरा सही है या गलत है इसकी अब रेंडम जांच भी होगी !
अफ़सर के पैन नम्बर से लेकर उसकी प्रॉपर्टी भी खंगाली जाएगी.
इस काम में प्राधिकरण और आवास विकास की मदद ली जाएगी.
प्रदेश में कार्मिक विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था जिसमें 97% लोगों ने जानकारी दी है…