Bueauro,
अयोध्या गैंगरेप केस: राजू खान का डीएनए पीड़िता से मैच, मोइद खान पर भी रेप का चलेगा केस
अयोध्या गैंगरेप केस:डीएनए मैच में राजू खान का डीएनए पीड़िता से मैच हुआ। मोइद खान पर भी रेप का केस चलेगा। ऐसे मामलों में डीएनए किसी एक का ही मैच होता है।बाकी लड़की के कलमबंद बयान पर पुलिस की कार्यवाही होती है। 3 अक्टूबर को लखनऊ बेंच में मोईद की जमानत पर होनी है सुनवाई।