ब्यूरो,
UPSTF की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस की टीम से अपराधियों की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत
ग़ाज़ीपुर. ग़ाज़ीपुर में 20 अगस्त की रात में हुई दो RPF के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या का मामला.
अपराधियों की UPSTF की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस की टीम से थाना दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हुईं, जहाँ गोली से एक बदमाश घायल हो गया.
घायल बदमाश को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल जहाँ उसकी मौत हो गई.
बदमाश की पहचान
मोहम्मद ज़ाहिद के रूप में हुई.
घायल बदमाश पर 1 लाख रु का इनाम घोषित था.
घायल बदमाश के ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है.
ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे जवान.
ड्यूटी के दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था.
मुकदमे में मोहम्मद ज़ाहिद फरार चल रहा था.
आज यूपी एसटीएफ व पुलिस की कार्यवाई में मारा गया…