गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

आलोक वर्फमा, जौनपुर ब्यूरो,

गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

कठिन परिश्रम सफलता का सही मार्ग : डॉ अब्दुल कादिर खान
कॉलेज में प्राचार्य द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

जौनपुर, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज प्रांगण में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य गोल्ड मेडल ,उपाधि प्राप्त करने वाली उर्दू,बायोटेक्नोलॉजी,गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं का भव्य एवं हर्षोल्लास सम्मान हुआ।
गोल्ड मेडल पाने वाली कालेज की छात्राएं रोजी,पल्लवी चौरसिया,इफ्फत जाकिरा को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता देना और उन्हें प्रोत्साहित करना था।

प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवंम लगन से उपलब्धि हासिल की जाती है, कॉलेज के साथ साथ छात्रोंओ के लिए प्रेरणास्रोत है गर्व की बात है,। उन्होंने आगे कहा कि ये गोल्ड मेडल प्राप्त छात्राएं भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर रहेंगी।

महाविद्यालय के डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ अलमीना परवीन, डॉ राखी सिंह प्राध्यापकों को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई।

सम्मान समारोह में डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह,डॉ कमरूद्दीन शेख, डॉ ज्योत्स्ना सिंह,डॉ ममता सिंह,डॉ सुनील मिश्रा,डॉ प्रज्वलित यादव,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ तरन्नुम,डॉ हिमाद्री मौर्या,डा सोनम विश्वकर्मा,डा प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान महाविद्यालय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *