Bueauro,
सुल्तानपुर लूट कांड में आज फिर एक एनकाउंटर करने का यूपी पुलिस का दावा
Lucknow…
सुल्तानपुर लूट कांड में आज फिर एक एनकाउंटर करने का दावा यूपी पुलिस ने किया है.
इस इनकाउंटर में अनुज प्रताप सिंह नाम का बदमाश मारा गया है.
अखिलेश यादव ने बयान जारी किया है – “सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है.
हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे. इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं.”