Alok Verma,Jaunpur Bueauro,
ऑनलाइन लुटेरों से बचें
आज ऑनलाइन लुटेरों के विषय में चर्चा करते हैं । सबसे पहले ये ऑनलाइन गेम जैसे ड्रीम 11, ऐविएटर, लूडो या तीन पत्ती वगैरह ।
अभी एक लड़के ने TV पर बताया कि ऑनलाइन गेम में उसने अभी तक 96 लाख रुपये गँवा दिये हैं और उधारी वाले उसके पीछे पड़े हैं । जब एक चैनल का एंकर उससे कुछ पूछ रहा था।
अगर आप भूल से भी कोई भी गेम पैसा लगाकर खेलते हैं तो आपको शायद पहले जितवाया जाये, फिर लालच में आकर आप और पैसे लगाना शुरू कर देते हैं और जहाँ आपने ज्यादा पैसे लगाना शुरु किये वहीं आप पैसे गँवाना शुरु कर देते हैं ।
असल में ये app based गेम पर सारा कंट्रोल app बनाने वाले के हाथ में होता है । वो अपनी मर्ज़ी से गेम कंट्रोल करता है । और इस स्थिति में आपका हारना तय होता है ।
सबूत चाहिये हो तो अपने आसपास देखिये कोई भी आपके मोहल्ले पड़ोस में करोड़ों कमाये हुए नहीं दिखा होगा आपको । जबकि ड्रीम 11 के ऐड में रोज लोग बताते हैं कि उन्होंने इतने करोड़ जीत लिये हैं ।
सब फर्जी, झूठ ।
और ऊपर से हमारे देश के एक्टर और क्रिकेटर, ये ख़ुद इन ग़लत सट्टे वाली वेबसाइट्स का प्रचार करते हुए दिखाई देते हैं ।
थोड़ी तो समझ विकसित करिये ।
पैसे सिर्फ नौकरी या प्रैक्टिकल व्यापार से ही सही तरीके से आते हैं ।