हरियाणा : कबूतरबाजी’ के शिकार

अमेरिका से हाल ही में वापस भेजे गए हरियाणा के 76 निवासियों में से अधिकतर लोगों ने यह दावा किया है कि वे ‘कबूतरबाजी’ मानव तस्करी का शिकार बने थे। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वापस भेजे गए अधिकतर लोगों ने दावा किया कि वे ‘कबूतरबाजी’ (मानव तस्करी) के शिकार बने, ऐसे में अब तक 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं, पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी शिकायत दर्ज की है। जांच जारी है और हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन-लोग इस कबूतरबाजी गिरोह में शामिल हैं। ये सभी 76 लोग कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे और वहां पकड़े जाने पर इन्हें भारत भेज दिया गया। 

दिल्ली से लगे जिलों में कोरोना वायरस के मामलों में आई बढ़ोतरी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी से लगे अपने बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा-दिल्ली सीमा को सील करने का आदेश दिया गया है। 

हरियाणा सरकार ने आदेश दिया है कि बिना पास के सीमाओं को पार कर आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगाई जाए और बॉर्डर को सील किया जाए। अनिल विज ने कहा है कि मैंने आज फिर से आदेश जारी किया है कि दिल्ली से सटे जिलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में से सात से आठ प्रतिशत तो दिल्ली से सटे जिलों से हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के साथ अपनी सीमाओं पर सख्ती बनाए रख रहे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय और केंद्र सरकार की ओर से छूट प्राप्त श्रेणियों को छोड़कर अन्य के लिए राज्य की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगीं। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि दिल्ली की सीमा से लगे जिलों में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है, जो कि चिंता का विषय है।

उन्होंने राज्य में कोरोना मामलों के उछाल के पीछे राष्ट्रीय राजधानी ने लगे जिलों में लोगों की आवाजाही का हवाला दिया। बता दें कि हरियामा के चार जिले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में 1500 से अधिक मामले मिल चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद में राज्य में सबसे अधिक सात मौतें हुई हैं, जबकि गुडगांव में तीन और सोनीपत में एक मरीज की मौत हुई है। गुरुवार को गुड़गांव में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *