गाजियाबाद जिले के मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर गांव ईसापुर के पास शनिवार सुबह दूध की एक गाड़ी ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
जिला हापुड़ के चमड़ी गांव का रहने वाला मिंटू अपनी दादी कैला देवी और बहन प्रिया को बाइक पर लेकर मोदीनगर जा रहा था। जब वह मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर ईसापुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूध की गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी बाइक सवार तीनों लोग उछलकर काफी दूर जा गिरे।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों का मोदीनगर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहा पर तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचना दे दी।