ब्यूरो,
छेड़छाड़ के आरोप में रेलवे कर्मी को पीट पीटकर मार डाला.
कानपुर : 02563 हमसफर एक्सप्रेस क्लोन में हुई घटना.
बरौनी से दिल्ली जा रही थी हमसफर एक्सप्रेस.
M 1 कोच के सीट नम्बर नंबर 12 से 15 तक एक परिवार सफर कर रहा था.
रेलवे कर्मी प्रशांत कुमार ने 11 साल की बच्ची को अपनी सीट में बैठा लिया और उससे छेड़खानी की.
बच्ची रोने लगी और अपनी मां को छेड़खानी की बात बताई.
पीड़ित बच्ची की मां ने अन्य यात्री और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जिसके बाद यात्री रेल कर्मी को लखनऊ से पीटते हुए कानपुर सेंट्रल ले आए.
GRP ने घायल प्रशांत की इलाज के लिए अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित…