Bueauro,
केमिकल और सर्फ से चमका कर खराब-बदबूदार गोभी बेचने की तैयारी कर रहे एक पटरी दुकानदार को जानकीपुरम पुलिस ने दबोच लिया.
Lucknow…
राजधानी के जानकीपुरम में न्यू कैंपस रोड पर खदरी के पास खराब-बदबूदार गोभी को केमिकल और सर्फ से चमका कर बेचने की तैयारी कर रहे एक पटरी दुकानदार को जानकीपुरम पुलिस ने शनिवार शाम दबोच लिया.
इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार शाम 5:30 बजे न्यू कैंपस रोड कुछ लोग बड़ी मात्रा में खराब गोभी को केमिकल और सर्फ से धोकर चमकाते दिखे.
गोभियों से बदबू भी आ रही थी. इस पर चार ठेला गोभियां नगर निगम की कचरा गाड़ी में भरवा दीं और पटरी दुकानदार को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया…