Bueauro,
KGMU के फार्माकॉलजी हेड प्रो. एके सचान निलंबित
Lucknow…
KGMU के फार्माकॉलजी विभाग के हेड प्रो. एके सचान निलंबित.
KGMU ने शनिवार को फार्माकॉलजी विभाग के हेड प्रो. एके सचान को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
उन पर बिना अनुमति विदेश यात्रा करने और आय से अधिक संपत्ति के आरोप है. उन्हें 15 दिन में अपना पक्ष रखने को कहा गया है. इस दौरान वह डीन ऑफिस से संबद्ध रहेंगे.
रजिस्ट्रार अर्चना गंगवार द्वारा जारी निलंबन पत्र के मुताबिक, कार्य परिषद में लिए गए फैसले के तहत यह कार्रवाई की गई है.
सूत्रों के मुताबिक, सचान पर आय से अधिक संपत्ति का मामला 10 साल पुराना है. यह मामला कोर्ट मे भी चल रहा है. ईडी ने भी उन्हें नोटिस जारी किया था…