डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

Varanasi Bueauro,

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

*चिकित्सा इकाईयों पर मानक के अनुरूप सुदृढ़ की जाएं समस्त सेवाएं – डीएम*

*रात्रि कालीन आने वाले मरीजों को भर्ती कर उपलब्ध कराई जाए चिकित्सीय सुविधाएं*

*प्रसव पूर्व जांच, जननी सुरक्षा योजना के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाए – सीडीओ*

वाराणसी, 06 सितम्बर 2024 ।
कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में शुक्रवार को *जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिती* में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने डीडीयू राजकीय चिकित्सालय के बाहर अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाने का निर्देश दिया। किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए। अस्पताल परिसर व समस्त वार्डों में स्वच्छता व साफ-सफाई का प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। सीएचसी-पीएचसी पर मानक के अनुरूप दी जाने वाली सेवाओं के अभिलेखों को पूर्ण किया जाए। समस्त चिकित्सा इकाइयों के वार्ड और परिसर में आधारभूत सुविधाओं को मानक के अनुरूप पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
जनपद के सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफ़आरयू), जिला चिकित्सालय व कबीरचौरा स्थित 100 शैय्या युक्त एमसीएच विंग में रात्रि कालीन आने वाले मरीजों को भर्ती कर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। समस्त जिला चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि दिव्यांग प्रमाण पत्रों के बनाए जाने में प्राप्त शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाई की जाए। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक या तो एक मरीज या शून्य मरीज पाये गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में निर्धारित किए गए जांच लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि पूरी कर ली जाए। *सीडीओ* ने निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का ससमय सौ फीसदी भुगतान पूरा कर लिया जाए। पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष सिजेरियन प्रसव कम कराये जाने को लेकर सीएचसी हाथी बाजार, सीएचसी दुर्गाकुंड, एलबीएस राजकीय चिकित्सालय रामनगर पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि अगले माह प्रगति नहीं पाई जाती है तो सभी चिकित्सा अधीक्षकों केअगले माह का वेतन अवरुद्ध किया जाए। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, काशी एनीमिया मुक्त अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की प्रगति, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों पर गहन समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने समस्त कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान समस्त जिला चिकित्सालयों के अधीक्षक, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी समेत अन्य चिकित्साधिकारी, आईसीडीएस के अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *