लखनऊ: LDA की धौंस, अवैध वसूली का खेल… VC के पास पहुंचे 2 ब्लैकमेलर, भेज दिए गए जेल

ब्यूरो,

 

लखनऊ: LDA की धौंस, अवैध वसूली का खेल… VC के पास पहुंचे 2 ब्लैकमेलर, भेज दिए गए जेल

लखनऊ विकास प्राधिकरण से कार्रवाई का भय दिखाकर अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने पुलिस से पकड़वा दिया. दोनों आरोपी निर्माण कार्य में अनियमितताओं का डराकर दिखाकर लोगों से जबरन लाखों की लूट किया करते थे. इस बार भी दोनों एक निर्माणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत लेकर प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे थे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाम पर कार्रवाई का डर दिखाकर निर्माणकर्ताओं से धन उगाही करने वाले दो आरोपियों को LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को कार्यालय में पकड़वाकर थाने भिजवा दिया. दोनों अवैध निर्माण की फर्जी शिकायत लेकर उपाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचे थे, जबकि उक्त प्रकरण में पीड़ित निर्माणकर्ताओं ने आरोपियों की करतूत के बारे में साक्ष्यों के साथ पहले से ही प्रार्थना पत्र दे रखा था.
LDA उपाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचे आरोपियों ने उन्हीं निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया, जिस पर उपाध्यक्ष ने दोनों को सुरक्षाकर्मियों से पकड़वाकर गोमती नगर पुलिस को सौंप दिया. दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है.

दोनों आरोपी कर रहे थे अवैध धन उगाही

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रविशंकर त्रिपाठी, विजय नारायण, इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा और दीपक कुमार द्वारा ग्राम-हरिहरपुर की भूमि खसरा संख्या-433 पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. 3 सितंबर 2024 को इन लोगों ने मंडलायुक्त और उपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि हरिहरपुर निवासी करुणेश सिंह और अनिल कुमार यादव निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए रुपए की मांग कर रहे हैं.
आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि अगर रुपए नहीं दिए तो लखनऊ विकास प्राधिकरण में फर्जी शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य बंद करवा देंगे. निर्माणकर्ताओं द्वारा रुपये न दिए जाने पर आरोपियों ने निर्माण कार्य के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए प्राधिकरण में शिकायती पत्र भेजने शुरू कर दिए थे.

प्राधिकरण के नाम पर 2 लोग कर रहे थे ठगी

निर्माणकर्ताओं के इस प्रार्थना पत्र पर क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर के माध्यम से प्रकरण की जांच करवाई गई तो पता चला कि करुणेश सिंह और अनिल कुमार यादव द्वारा क्षेत्र के जन मानस से इसी तरह धन उगाही का कार्य किया जा रहा है, जिससे लोगों को मानसिक और आर्थिक क्षति पहुंचने के साथ ही प्राधिकरण की छवि भी धूमिल हो रही है. गुरुवार को करुणेश सिंह और अनिल कुमार यादव गोमती नगर के विपिन खंड स्थित प्राधिकरण भवन पहुंचे.

FIR दर्ज करने के दिए आदेश

उपाध्यक्ष के कार्यालय में उपस्थित होकर दोनों ने पीड़ित लोगों के निर्माण कार्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई के लिए दबाव बनाया. इस पर उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण पुलिस के दारोगा और सिपाहियों को तत्काल अपने कार्यालय में बुलाकर दोनों आरोपियों को पकड़वाया और इनके खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश दिए. जोनल अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण पुलिसकर्मियों द्वारा करुणेश सिंह और अनिल कुमार यादव को गोमती नगर थाने ले जाकर पुलिस के सौंप दिया गया. वहीं, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *